9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Meeting: कोरोना के हालात पर पीएम मोदी आज शाम मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। एक बार फिर बीते वर्ष में मई जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। यही वजह है कि केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में मौजूदा हालातों पर मंथन के साथ कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
PM Modi will discuss with the Chief Ministers on Corona situation

कोरोना वायरस का के बढ़ते खतरे ने केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। देश में लगातार कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से देखनो को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देश भर में कुल 2,47,417 नए केस मिले हैं और इसके साथ ही एक्टिव मामलों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है। सिर्फ 6 दिन में देश में 150 फीसदी कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है। यही वजह है कि केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में कोरोना के मौजूदा हालातों पर चर्चा होगी, साथ ही कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4:30 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 के चलते पैदा हुई नई परिस्थितियों पर वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। दरअसल एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी की कोरोना के हालातों को लेकर ये दूसरी अहम बैठक है। इससे पहले रविवार को ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने उच्‍चाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था।

यह भी पढ़ें - स्वास्थ्य मंत्रायल ने जारी की कोविड मरीजों के डिस्चार्ज की नई गाइडलाइन

6 राज्यों ने बढ़ाई ज्यादा चिंता

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सबसे ज्यादा चिंता देश के पांच राज्यों ने बढ़ा रखी है। इनमें सबसे आगे महाराष्ट्र है जहां 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जहां 30 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल और यूपी जैसे राज्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।

वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो नए केसों में आई तेजी के बाद कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और भीड़ इकट्ठा होने पर रोक जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। यही नहीं कुछ शहरों में वीकेंड कर्फ्यू से लेकर रविवार लॉकडाउन जैसे निर्णय भी लिए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ चर्चा के बाद प्रतिबंधों को लेकर भी कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -पीएम मोदी की तमिलनाडु को सौगात

अधिकारियों को निर्देश दे चुके पीएम मोदी


इससे पहले कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों, कोरोना टीकाकरण अभियान की स्थिति और ओमिक्रॉन वैरिएंट के असर को लेकर जानकारी ली थी।

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने दुनियाभर में कोरोना केसों में आई बढ़ोतरी को लेकर विस्तृत जानकारी भी दी थी। वहीं पीएम मोदी अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा था।