नई दिल्लीPublished: Sep 30, 2023 12:01:55 pm
Shaitan Prajapat
PM Modi Rally Schedule: 2024 के लोकसभा संग्राम से पहले इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले छह दिनों में 4 राज्यों में तूफानी चुनाव प्रचार अभियान पर निकलने वाले है।
PM Narendra Modi Mega Moments: 2024 के लोकसभा संग्राम से पहले इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ राजनीतिक दृष्टि से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी तैयारी के साथ रणनीति में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले छह दिनों में 4 राज्यों में तूफानी चुनाव प्रचार अभियान पर निकलने वाले है। पीएम मोदी चार चुनावी राज्यों में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।