Video: नम आंखों से PM मोदी ने मां को दी मुखाग्नि, फिर चिता की परिक्रमा कर किया प्रणाम
PM Modi Mother Heeraben Modi Last rites:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी पंचतत्व मे विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी। बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 30 दिसंबर को सुबह करीब 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। गांधीनगर में पीएम मोदी ने नम आंखों से मां हीराबेन को मुखाग्नि दी। इसके बाद चिता की परिक्रमा कर उन्हें प्रणाम किया। नरेंद्र मोदी और उनके बड़े भाई सोमाभाई ने हीराबेन के पार्थिव शरीर को 'अग्निदाह' दिया। श्मशान घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री के साथ शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने तड़के दिल्ली से उड़ान भरी और अपनी मां को पुष्पांजलि अर्पित की। देंखे वीडियो।