9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष पार्टी’ राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी बवाल, मालवीय ने कहा कपटी, खेड़ा बोले – क्या अनपढ़ हो भाई?

Political uproar over Rahul Gandhi's statement : वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ऐसा जवाब दिया, जिसने देश के राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इस पर भाजपा भड़क गई। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां वे कपटी और कुटिल हैं। इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मालवीय से पूछा कि क्या अनपढ़ हो भाई? बस फिर क्या था, आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
rahul_gandhi_1.jpg

'मुस्लिग लीग धर्मनिरपेक्ष पार्टी' राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी बवाल

Political uproar over Rahul Gandhi's statement : अमरीका में राहुल गांधी के बयान ने भारत में सियासी बवाल मचा दिया है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहीं हैं। मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर भाजपा ने राहुल गांधी की जमकर निंदा की है। जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी उसे एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी बता रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां वे कपटी और कुटिल हैं। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहना। अमित मालवीय के इस बयान पर कांग्रेस नेता कहां पीछे रहने वाले थे। तुरंत कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा नेता को सलाह दे डाली।


बंटवारे का बीजारोपण कर रहे हैं राहुल गांधी - प्रह्लाद सिंह पटेल

राहुल गांधी के मुस्लिम लीग को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष कहना यह ज्यादा खतरनाक है...राहुल गांधी यह कहकर बंटवारे का बीजारोपण कर रहे हैं। कांग्रेस व राहुल गांधी के रूह में जिन्ना रहता है।

यह भी पढ़ें - 'हैलो मिस्टर मोदी' बयान पर बरसी भाजपा


वायनाड से जीते थे राहुल गांधी सांसदी

लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से चुनाव लड़ें थे। अमेठी की जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया। पर वायनाड से जीतकर वे संसद पहुंचे थे। मार्च 2023 में सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल गांधी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग में फर्क नहीं पता?

इसके बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा को घेरा। पवन खेड़ा ने नागपुर नगर निगम चुनाव में इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग के दो सदस्यों को भाजपा द्वारा शामिल करने की साल 2012 की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मालवीय पर निशाना साधा।

पवन खेडा ने मालवीय से पूछा कि क्या अनपढ़ हो भाई? केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग में फर्क नहीं पता? जिन्ना वाली मुस्लिम लीग वो जिसके साथ तुम्हारे पूर्वजों ने गठबंधन किया था। दूसरी वाली मुस्लिम लीग वो है, जिसके साथ भाजपा ने गठबंधन किया था।

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी का मोदी पर तंज, बोले - भगवान को भी समझा सकते है हमारे पीएम