scriptBPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में बोले प्रशांत किशोर, कहा- नीतीश कुमार की जो सरकार… | Prashant Kishor spoke on the issue of lathicharge on BPSC candidates, said- Nitish Kumar's government... | Patrika News
राष्ट्रीय

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में बोले प्रशांत किशोर, कहा- नीतीश कुमार की जो सरकार…

Bihar News: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा लोकतंत्र में किसी प्रकार का लाठीचार्ज किया जाना दुखद है लेकिन यहां नीतीश कुमार की जो सरकार है उसका एक चरित्र रहा है कि अगर कोई भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है तो सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया मानती है।

पटनाDec 07, 2024 / 06:35 pm

Ashib Khan

Prashant Kishor

Prashant Kishor

Prashant Kishore: पटना में आज बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। इस पर राजनीति तेज हो गई है। अब जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी प्रकार का लाठीचार्ज किया जाना दुखद है लेकिन यहां नीतीश कुमार की जो सरकार है उसका एक चरित्र रहा है कि अगर कोई भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है तो सरकार लाठीचार्ज को आसान जरिया मानती है। कोई अधिकारी दोषी है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।. सरकार का दोष इतना ही है कि उन्होंने समय रहते लिखित में लोगों को स्पष्टीकरण नहीं दिया। अगर किसी वजह से सरकार (फॉर्म भरने की)तिथि नहीं बढ़ाना चाहती है तो वो बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन विद्यार्थियों पर या समाज के किसी अन्य वर्ग पर लाठीचार्ज करवाना गलत है।

राबड़ी देवी ने कही ये बात

बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर कहा जब हम आवाज उठाते हैं तो क्या सरकार हमारी सुनती है? सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, युवा रोजगार के लिए विरोध कर रहे हैं, बिहार के छात्र कहां जाएंगे?

‘इसकी हम निंदा करते हैं’

इस मामले में LJP(R) सांसद अरुण भारती ने कहा सरकार का दायित्व होता है कि अलग-अलग परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाएं, BPSC को ये करना चाहिए। इसी क्रम में छात्रों की चिंता को लेकर जो उनका शांतिपूर्ण प्रदर्शन था उसमें विरोधी राजनीतिक दल जो अब अप्रासंगिक हो गई है उन्होंने अपने असामाजिक तत्वों को घुसाकर प्रदर्शन को बदनाम करने की कोशिश की है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की। इसकी हम निंदा करते हैं। किसी भी दल को युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों को राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए।

Hindi News / National News / BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में बोले प्रशांत किशोर, कहा- नीतीश कुमार की जो सरकार…

ट्रेंडिंग वीडियो