5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: चुनाव हारने के बाद MVA में पड़ी दरार, यह पार्टी ने अलग होने का किया ऐलान, जानें वजह

Maharashtra: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी से बाहर होने का फैसला किया है। सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि हम महा विकास अघाड़ी से बाहर हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Dec 07, 2024

abu azami

abu azami

Maharashtra: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी से बाहर होने का फैसला किया है। सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि हम महा विकास अघाड़ी से बाहर हो गए हैं। MVA में हमारा अपमान हुआ वह भी हमने सहा। लेकिन उद्धव ठाकरे चुनाव हारने के बाद हिंदुत्व का एजेंडा लेकर चल रहे हैं। छह दिसंबर बाबरी डिमोलिशन बरसी का जश्न मनाते हैं। यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम MVA में नहीं रह सकते। अखिलेश यादव भी मेरी बात से सहमत होंगे।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बता दें कि मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की तस्वीर के साथ शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का कोट लगाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन्होंने ये किया, मुझे उन पर गर्व है। इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद मिलिंद नर्वेकर की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्ट को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि अगर एमवीए में कोई इस तरह की बात करता है, तो उनमें और बीजेपी में क्या फर्क रह गया? हम उनके साथ गठबंधन में क्यों रहें? 

MLA के शपथ नहीं लेने पर ये बोले आजमी

MVA के विधायकों के द्वारा EVM मुद्दे का हवाला देकर शपथ नहीं लेने पर अबू आजमी ने कहा कि हमें इससे क्या लेना देना। मैं यह भी सुझाव देता हूं अगर लोगों को संदेह है कि ईवीएम में गड़बड़ी होती है तो सभी को मिलकर इसे चुनाव से हटा देना चाहिए। 

सपा के विधायकों ने ली शपथ

बता दें कि ईवीएम में धांधली का आरोप लगाकर एमवीए के विधायकों ने आज विधायक पद की शपथ नहीं ली। वहीं MVA के साथ चुनाव लड़ने वाली सपा के दोनों विधायकों ने अबू आजमी और रईस शेख ने विधायक पद की शपथ ली। सपा विधायकों का कहना है कि ऐसा लगता है कि MVA सिर्फ तीन दलों का गठबंधन है। छोटे दलों का कोई सम्मान नहीं किया जा रहा है। इसलिए हम लोगों ने फैसला लिया है कि हम MVA का हिस्सा नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में Law And Order को लेकर केजरीवाल ने शाह पर फिर साधा निशाना, कहा- अपराधियों की इतनी हिम्मत…