12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जानिए किन मुद्दों पर कर सकते हैं बात

एक दिन पहले गुरुवार को भारत ने कोरोना टीकाकरण अभियान में रिकॉर्ड बनाया है और देश में अब तक सौ करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया चुका है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लगातार देश के लोगों को कोरोना टीका लगाने की जनता से अपील की जा रही थी। रिकॉर्ड टीकाकरण का कीर्तिमान बनाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वारियर्स और देशवासियों को बधाई देते हुए ककहा था कि देश ने इतिहास रचा है।  

2 min read
Google source verification
modi.jpg

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने ट्वीट करके दी है। माना जा रहा है कि संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं।

एक दिन पहले गुरुवार को भारत ने कोरोना टीकाकरण अभियान में रिकॉर्ड बनाया है और देश में अब तक सौ करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया चुका है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लगातार देश के लोगों को कोरोना टीका लगाने की जनता से अपील की जा रही थी। रिकॉर्ड टीकाकरण का कीर्तिमान बनाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वारियर्स और देशवासियों को बधाई देते हुए ककहा था कि देश ने इतिहास रचा है।

यह भी पढ़ें:-कश्मीर पर पाक के सुर में सुर मिलाने वाले एर्दोगन को झटका, तुर्की भी ग्रे लिस्ट में हुआ शामिल, जानिए क्या होगा असर

प्रधानमंत्री मोदी के आज सुबह दस बजे होने वाले संबोधन को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन बच्चों के टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है, क्योंकि बच्चों के लिए जो टीका आने वाला है उसका उसे एक्सपर्ट कमेटी की तरफ से डीजीसीए को सिफारिश की जा चुकी है। ऐसे में इसे किसी भी समय इस्तेमाल की इजाजत दी जा सकती है।

इसके अलावा, देश के सामने इस वक्त कई तरह के मुद्दे हैं। कश्मीर में आतंकी गतिविधियां जारी है और पिछले 12 दिनों से एनकाउंटर जारी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान से जुड़ा संबोधन हो सकता है। लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। जिस तरह से कश्मीर में आतंकी गतिविधियां हाल में हुई है, उसको लेकर सरकार लगातार चिंता में है।

यह भी पढ़ें:- अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले कई इलाकों में इंटरनेट बंद

बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शनिवार, 23 अक्टूबर को कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। इससे पहले आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था।