9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायोप्सी टेस्ट के नाम पर काट दिया प्राइवेट पार्ट! पीड़ित ने CM हिमंता बिस्वा सरमा से की शिकायत

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 04, 2025

24 मेडिकल अफसरों और एक विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति, NHM ने जारी किया आदेश...(photo-patrika)

24 मेडिकल अफसरों और एक विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति, NHM ने जारी किया आदेश...(photo-patrika)

Silchar Biopsy Case: असम के सिलचर में एक निजी अस्पताल में हुए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां मरीज ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मरीज ने आरोप लगाया है कि बायोप्सी टेस्ट के नाम पर डॉक्टर ने उसकी सहमति के बिना उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पीड़ित ने इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से हस्तक्षेप की मांग की है।

घटना के अनुसार, पीड़ित मरीज अतीकुर बताया जा रहा है। मरीज को बायोप्सी टेस्ट के लिए सिलचर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज का कहना है कि उसे टेस्ट की प्रक्रिया और इसके परिणामों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई। बायोप्सी के दौरान डॉक्टर ने बिना अनुमति के उसका प्राइवेट पार्ट पूरी तरह काट दिया।

 मरीज को इसकी जानकारी तब हुई जब ड्रेसिंग हटाने के बाद उसे स्थिति का पता चला। सदमे और गुस्से में उसने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर से मिलने की मांग की, लेकिन उसे डॉक्टर से मिलने से रोक दिया गया।

मरीज ने सिलचर के गुंगुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की और न्याय की गुहार लगाई। मरीज का कहना है कि इस घटना ने न केवल उसके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी उसे तोड़ दिया। यह मामला चिकित्सा पेशे में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को दर्शाता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।