7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

One Nation One Election के लिए JPC का हिस्सा होंगी प्रियंका गांधी, ये सांसद भी होंगे शामिल

One Nation One Election: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी एक राष्ट्र-एक चुनाव बिल पर बनी जेपीसी का हिस्सा हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ कांग्रेस के मनीष तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और सुखदेव भगत भी जेपीसी में शामिल हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

One Nation One Election: केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी एक राष्ट्र-एक चुनाव बिल (One Nation One Election) पर बनी जेपीसी (JPC) का हिस्सा हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ कांग्रेस के मनीष तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और सुखदेव भगत भी जेपीसी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक पेश किया गया था। लेकिन फिर इसे जेपीसी को भेज दिया गया। इस विधेयक का विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था। मंगलवार को वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने संविधान विरोधी करार दिया था। उन्होंने कहा था कि यह हमारे देश की संघवाद के खिलाफ है। हम इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

बिल पर सहमति चाहती है सरकार

एक राष्ट्र-एक चुनाव बिल पर केंद्र सरकार विपक्ष के साथ सहमति बनाना चाहती है। यही कारण है कि बिल को चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजा गया है। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 269 सांसदों ने वोट दिया जबकि विरोध में 198 मत पड़े। बता दें कि संविधान संशोधन बिल के लिए संसद में दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है। अभी लोकसभा में 543 सांसद हैं। ऐसे में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को पास कराने के लिए 362 सांसदों की आवश्यकता है लेकिन एनडीए के पास महज 292 सीटें है। वहीं राज्यसभा में भी दो तिहाई बहुमत के लिए 164 सांसदों की जरूरत होगी। एनडीए के पास यहां भी 112 सांसद हैं।

मंगलवार को लोकसभा में हुआ था पेश

वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था। विपक्षी पार्टियों ने इस विधेयक को पेश किए जाने का विरोध किया। विपक्ष ने इस विधेयक को संविधान विरोधी करार दिया। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने तर्क दिया कि इन दोनों विधेयकों से चुनाव आयोग को संविधान से इतर शक्तियां मिल जाएंगी। विपक्षी दलों में कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, सपा, एनसीपी-एसपी, शिवसेना (यूबीटी) और AIMIM ने इस विधेयक को पेश किए जाने पर आपत्ति जताई।

यह भी पढ़ें-One Nation One Election में बीजेपी को अपने ही सांसदों का नहीं मिला साथ, गडकरी समेत ये रहे अनुपस्थित, अब उठाया यह बड़ा कदम