scriptVideo: बाढ़ की चपेट में आई इनोवा कार, एक ही परिवार के 10 लोग लापता, एक की हालत गंभीर | Punjab Flood Innova car washed away 10 people missing one in critical condition accident news hoshiarpur | Patrika News
राष्ट्रीय

Video: बाढ़ की चपेट में आई इनोवा कार, एक ही परिवार के 10 लोग लापता, एक की हालत गंभीर

Big Accident: पंजाब के होशियारपुर में बाढ़ की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई। हादसे में कार सवार 10 लोग बाढ़ के पानी में बह गए, जबकि एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

नई दिल्लीAug 11, 2024 / 04:10 pm

Akash Sharma

Punjab Flood news Innova Car

Punjab flood washed away Innova car

Punjab Flood News: पंजाब के होशियारपुर में बाढ़ की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई। हादसे में कार सवार 10 लोग बाढ़ के पानी में बह गए, जबकि एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पानी का बहाव इतना तेज था कि कार को अपने साथ बहाकर ले गया। हालांकि कुछ दूर जाकर कार एक जगह अटक गई।

शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी फैमिली

कार में 11 लोग सवार थे, जिनमें 10 पानी की तेज धार में बह गए। एक शख्स को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। उसकी हालत गंभीर है। घटना पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर जैजों दोआबा के बाहरी इलाके की है। क्षेत्र में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के मेहतपुर गांव से नवांशहर जा रहे थे, जहां उन्हें किसी शादी समारोह में शामिल होना था। इस दौरान उनकी गाड़ी बाढ़ की चपेट में आ गई। बचाए गए शख्स की पहचान दीपक भाटिया के रूप में हुई है। गाड़ी में सवार सभी यात्री एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय लोग लापता लोगों को तलाश रहे हैं।

Hindi News/ National News / Video: बाढ़ की चपेट में आई इनोवा कार, एक ही परिवार के 10 लोग लापता, एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो