5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab Politics: AAP नेता कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, पार्टी में बने रहने को लेकर भी दिया बयान

Punjab Politics: कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। मेरे लिए पंजाब पहले है।

2 min read
Google source verification

कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा (Photo-IANS)

Punjab Politics: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस निर्णय के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि उनके लिए पंजाब की जनता और राज्य का हित सर्वोपरि है, न कि कोई पद या विभाग। इस इस्तीफे के साथ ही उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी वफादारी को भी दोहराया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे AAP के साथ बने रहेंगे और पंजाब के लिए काम करना जारी रखेंगे।

क्या बोलो कुलदीप सिंह 

कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। मेरे लिए पंजाब पहले है, पद और विभाग मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं। मुझे बताया गया कि किसी और को मौका दिया जाएगा और मैंने इसे सहर्ष स्वीकार किया।" धालीवाल ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें साढ़े तीन साल तक कैबिनेट में सेवा करने का मौका दिया।

‘पंजाब को पीठ नहीं दिखाऊंगा’

AAP नेता कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि वह कभी पंजाब को पीठ नहीं दिखाएगा। मैं अमेरिका की नागरिकता छोड़कर पंजाब आया हूं, मेरे बच्चे वहीं रहते है। मेरे लिए मंत्री पद इतनी अहमियत नहीं रखता जितनी पंजाब रखता है। उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल पार्टी में काम किया है, एक भी छुट्टी नहीं ली और दिल से काम करता हूं, अब भी करता रहूंगा। 

फेरबदल की प्रक्रिया हुई शुरू

बता दें कि कुलदीप सिंह धालीवाल के इस्तीफे के साथ ही पंजाब सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। धालीवाल के स्थान पर लुधियाना वेस्ट से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उन्हें उद्योग और एनआरआई मामलों का विभाग सौंप दिया।

यह भी पढ़ें-Bihar Election: बिहार में महागठबंधन की बढ़ी मुश्किलें, AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने किया था वादा

बता दें कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से वादा किया था। उन्होंने कहा था कि आप संजीव अरोड़ा को जीताकर विधानसभा भेजों उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। दरअसल, यह बदलाव अरविंद केजरीवाल के इसी वादे के अनुरूप है।