5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में चला AAP का जादू, CYSS की शानदार जीत, आयुष खटकर बने अध्यक्ष

PU Student Union Election Result: पंजाब विधानसभा में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब पंजाब की शिक्षण संस्थाओं में भी आम आदमी पार्टी का जलवा देखने को मिल रहा है। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आप की छात्र ईकाई ने शानदार जीत दर्ज की है।

2 min read
Google source verification
punjab_bb_aap.jpeg

Punjab University Student Union Election Result, AAP students wing CYSS won

PU Student Union Election Result: पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों की दिवानगी कायम है। विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। CYSS के आयुष खटकर पंजाब यूनिवर्सिटी के नए छात्र अध्यक्ष बने। सीवाईएसएस ने पहली बार छात्र चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही इतनी शानदार जीत हासिल कर ली।

पीयू में मिली इस शानदार जीत पर 'AAP' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित उच्च शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने सीवाईएसएस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर छात्र संघ चुनाव के इनचार्ज बनाए गए थे। उनके नेतृत्व में पंजाब यूनिवर्सिटी में पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की।

इधर इस जीत पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आयुष खटकर को बधाई दी और लिखा, 'आप' के छात्र संगठन सीवाईएसएस को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है। आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई! आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है। “आप” युवाओं की पार्टी है। युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे।


सीवाईएसएस की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आयुष कटकर को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, "युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं। आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस के छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है। आयुष खटकड़ और पूरी टीम को बधाई!

कैबिनेट मंत्री मेयर ने भी बधाई दी और कहा, "पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस की बड़ी जीत हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों की जीत है। भाजपा की साम्प्रदायिक सोच और ऑपरेशन लोटस को युवाओं ने नकारा। मालूम हो कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आप ने कांग्रेस, अकाली दल, भाजपा को शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें - पंजाबः AAP की सबसे कम उम्र की विधायक बनीं दुल्हन, पार्टी के कार्यकर्ता से रचाई शादी