8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Qamar Sheikh: कौन हैं PM मोदी की पाकिस्‍तानी बहन कमर शेख जो 30 साल से बांध रही हैं राखी

PM Modi Pakistani Sister: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए उनकी पाकिस्तान मूल की मुंहबोली बहन 18 अगस्त को दिल्ली पहुंच रही हैं।

2 min read
Google source verification

PM Modi Pakistani Sister: कमर शेख पिछले तीन दशकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधती आ रही हैं, इस रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को फिर से दिल्ली आने वाली हैं। यह लगातार 30वां साल होगा जब शेख प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर राखी बांधेंगी। कमर शेख, जो एक पाकिस्तानी बहन हैं, इस भावनात्मक परंपरा को निभाते हुए दोनों देशों के बीच एक अनूठी सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन गई हैं।

कौन हैं कमर शेख?

कांची में एक मुस्लिम परिवार में जन्मी कमर शेख की शादी 1981 में मोहसिन शेख से हुई थी। शादी के बाद वे भारत में आकर बस गईं। मोहसिन अहमदबाद के रहने वाले हैं जो पेशे से पेंटर हैं। शेख की पीएम मोदी से मुलाकात 35 साल पहले 1990 में हुई थी और तब से वे उन्हें जानती हैं। वे प्रधानमंत्री से दिवंगत स्वरूप सिंह के जरिए मिली थीं, जो उस समय गुजरात के राज्यपाल थे। हर साल शेख अपने हाथों से उनके लिए राखी बनाती हैं और पीएम अपनी बहन से इसे उनकी कलाई पर बंधवाते हैं।

हर साल अपने हाथों से बनाती है राखी

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शेख ने कहा कि वह बाजार से राखी नहीं खरीदती हैं। उन्होंने आगे कहा, मैं हर साल रक्षाबंधन से पहले अपने हाथों से कई राखियां बनाती हूं और अंत में जो राखी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आती है, उसे उनकी कलाई पर बांधती हूं।

30वें साल के लिए तैयार की स्पेशल राखी

इस रस्म के 30वें साल के लिए शेख ने कहा कि वह कुछ खास तैयार कर रही हैं। उन्होंने कहा, इस साल मैंने जो राखी बनाई है, उसे मैंने मखमल पर बनाया है। मैंने राखी में मोती, धातु की कढ़ाई और टिक्की का इस्तेमाल किया है।"

दिल्ली आ रही हैं पीएम मोदी की मुंहबोली बहन

कमर शेख ने यह भी कहा कि राखीं के एक दिन पहले उन्होंने दिल्ली की टिकटें बुक हैं। शेख ने बताया कि कोविड-19 महामारी से पहले, वह पीएम की कलाई पर राखी बांधती थीं, लेकिन महामारी के कारण वह वर्ष 2020, 2021 और 2022 में ऐसा नहीं कर पाईं।

पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना

पिछले साल वह अपने पति के साथ राष्ट्रीय राजधानी गई थीं और राखी बांधी थी। शेख को इस साल भी रक्षा बंधन समारोह के लिए निमंत्रण मिलने की उम्मीद है। शेख ने कहा कि वह अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पिछले एक दशक से किए जा रहे जन कल्याण के कामों को जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए गुड न्यूज! इस राज्य सरकार ने माफ किया 2 लाख तक का कर्ज

यह भी पढ़ें- भाई प्रेमिका के साथ हुआ फरार, लोगों ने बहन के साथ किया बलात्कार, बनाया वीडियो

यह भी पढ़ें- वाह सास हो तो ऐसी! दामाद को परोसे 100 तरह के पकवान, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी