7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबेडकर के हवाले से बोले भावी CJI- संविधान राजनीतिक एजेंडा नहीं, सामाजिक न्याय का साधन है

CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस बीआर गवई ने संविधान और नागरिकों के अधिकारों को आकार देने में डॉ बीआर अंबेडकर के योगदान पर विस्तार से बात की। जस्टिस गवई ने कहा कि संविधान बहुमत की इच्छा नहीं, न्याय और समानता का प्रतीक है।

2 min read
Google source verification

CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस बीआर गवई ने कहा है कि बाबा साहेब आंबेडकर बहुमत की इच्छा से बार-बार संविधान संशोधन के खिलाफ थे। उन्होंने संसद को संविधान में उदारतापूर्वक संशोधन करने की अनुमति देने के खतरों से चेताते हुए कहा था कि संविधान एक निरंतर विकसित होने वाला दस्तावेज बना रहे, लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक दलों द्वारा अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए नहीं किया जा सकता। डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी) द्वारा आयोजित प्रथम डॉ अंबेडकर स्मारक व्याख्यान में बोलते हुए जस्टिस गवई ने इस बात पर जोर दिया कि अंबेडकर समाज के विकास को महिलाओं के साथ व्यवहार के आधार पर देखते थे।

संविधान बहुमत की इच्छा से नहीं, मूल मूल्यों से चले

अगले माह देश के प्रधान न्यायाधीश बनने वाले जस्टिस गवई डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र (डीएआईसी) की ओर से आयोजित प्रथम डॉ. आंबेडकर स्मारक व्याख्यान में बोल रहे थे। उन्होंने डॉ.आंबेडकर के हवाले से कहा कि बदलती जरूरतों के अनुरूप प्रावधान करना आवश्यक है, फिर भी संविधान में बहुमत की इच्छानुसार संशोधन की अनुमति नहीं दी जा सकती।

संविधान न्याय और समानता का प्रतीक

जस्टिस गवई ने कहा कि बाबा साहेब समाज के विकास को महिलाओं के साथ व्यवहार के आधार पर देखते थे। वे कहते थे कि इस देश में महिलाएं दलितों से भी अधिक प्रताड़ित हैं इसलिए उनका उत्थान भी एक बुनियादी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में महिला प्रधानमंत्री रही हैं और अजा-जजा-ओबीसी वर्ग के सैकड़ाें अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें- छात्रों से जनेऊ उतरवाने पर मचा बवाल: विवाद के बाद बैकफुट पर सरकार, स्टाफ के खिलाफ ऐक्शन की तैयारी

आंबेडकर और संविधान की वजह से मैं खुद यहां

देश में दलित चीफ जस्टिस केजी. बालाकृष्णन रहे हैं और अभी ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो पिछड़े वर्ग की साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और यह कहने में गर्व महसूस करते हैं कि देश के संविधान के कारण पीएम बने। जस्टिस गवई ने कहा कि वह खुद भी केवल डॉ. आंबेडकर और संविधान की वजह से यहां हैं।

उन्होंने अन्य नेताओं और विचारकों का भी उल्लेख किया, जैसे कि दो राष्ट्रपति- के आर नारायणन और राम नाथ कोविंद जो अनुसूचित जाति से थे। इसके अलावा देश की दो महिला राष्ट्रपति- प्रतिभा पाटिल और द्रौपदी मुर्मू भी अनुसूचित जनजाति वर्ग से है। डॉ अंबेडकर की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि देश तमाम आंतरिक और बाहरी चुनौतियों के बावजूद एकजुट बना हुआ है। 17 दिसंबर 1946, 4 नवंबर 1948 और 25 नवंबर 1949 को दिए गए उनके भाषणों का जिक्र करते हुए जस्टिस गवई ने अंबेडकर को 'महान दूरदर्शी' बताया।