27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की सजा पर सियासी घमासान: विजय चौक मार्च… के बाद कांग्रेस ने बनाया ये प्लान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। कांग्रेस ने अब इस मामले में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। कई विपक्षी नेताओं का इस मुद्दे पर साथ मिलने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी।    

2 min read
Google source verification
Congress march on Vijay Chowk

Congress march on Vijay Chowk

मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस विपक्षी दलों को साथ लेकर इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने की तैयारी में जुट गई है। शुक्रवार को विपक्षी सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला। इसके साथ ही कांग्रेस और सहयोगी दलों ने राष्ट्रपति से मुलाकात का भी वक्त मांगा है। वहीं कांग्रेस देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेस के मार्च को देखते हुए विजय चौक पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बता दें कि राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई है।

कांग्रेस सासद राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी सांसदों और स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल और राहुल गांधी के मामले को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। खरगे ने इस मामले को लेकर आज विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई है।


इस मामलें को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के नेताओं के साथ अपने आवास पर कल एक बैठक की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि शुक्रवार को विजय चौक हम लोग जाएंगे। शाम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को दिल्ली में और अलग-अलग राज्यों में प्रर्दशन होगा।


कांग्रेस सहित सभी विपक्ष दल मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। मल्लिकार्जुन ने कहा कि मोदी सरकार प्रतिशोध, उत्पीड़न की राजनीति कर रही है। हम लोग मोदी सरकार से सीधा मुकाबला करेंगे। गुरुवार को 2 घंटे तक चली बैठक में करीब 50 सांसद मौजूद रहे। जयराम रमेश ने कहा कि यह सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, यह गंभीर राजनीतिक मुद्दा है जो लोकतंत्र से जुड़ा है। इसे हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे।