नई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 05:43:09 pm
Tanay Mishra
Rahul Gandhi's Disqualifiaction As MP: सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि के मामले में दोषी करार दिए जाने की वजह से आज राहुल गांधी की सांसद भी नहीं बची। मानहानि मामले में दोषी होने की वजह से राहुल गांधी की लोकसभा सांसद की सदस्यता आज रद्द हो गई है। इस मामले को अब 10 साल पहले हुए वाकये से जोड़ा जा रहा है जब राहुल ने इसी मामले पर आए ऑर्डिनेंस को सबके सामने फाड़ दिया था। अगर राहुल ने 10 साल पहले ऑर्डिनेंस को नहीं फाड़ा होता तो आज स्थिति कुछ और ही होती।
काँग्रेस (Congress) के नेता, पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद (Member of Parliament from Waynad) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए कल और आज के दिन अच्छे नहीं रहे। कल गुरुवार, 23 मार्च को राहुल को सूरत कोर्ट ने पहला झटका दिया, जब उन्हें 2019 मानहानि मामले में दोषी करार करते हुए 2 साल की सज़ा सुनाई।
इस सज़ा से तो राहुल जमानत के ज़रिए बच गए, पर दूसरा झटका उन्हें आज शुक्रवार, 24 मार्च को लगा। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने मानहानि मामले में राहुल के दोषी पाए जाने की वजह से उनकी सांसदी रद्द कर दी।
हालांकि इस मामले में राहुल सेशन कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं, पर वहाँ से राहत न मिलने पर राहुल अगले 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इनमें 2024 ओर 2029 के लोकसभा चुनाव शामिल हैं। राहुल पर आज आए इस फैसले की वजह राहुल खुद ही हैं।