script‘मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा…’, Rahul Gandhi का बड़ा आरोप | Rahul Gandhi made a big allegation on the central government regarding the new tax slab | Patrika News
राष्ट्रीय

‘मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा…’, Rahul Gandhi का बड़ा आरोप

GST: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की टैक्स नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने लिखा कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए…

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 08:42 pm

Ashib Khan

rahul gandhi

rahul gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार की टैक्स नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक पोस्ट किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए। एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है। सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है – आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर GST बढ़ाने की योजना है। 

‘अरबपतियों को टैक्स में छूट’

राहुल गांधी ने लिखा कि ज़रा सोचिए – अभी, शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच ₹1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है। यह घोर अन्याय है – अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज़ माफ़ करने के लिए ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है। हमारी लड़ाई इसी अन्याय के ख़िलाफ़ है। आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के ख़िलाफ़ हम मजबूती से आवाज़ उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।

GDP ग्रोथ को लेकर भी साधा था निशाना

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। बात साफ है – भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फ़ायदा सिर्फ़ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो और किसान, मज़दूर, मध्यमवर्ग और ग़रीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हों।

Hindi News / National News / ‘मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा…’, Rahul Gandhi का बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो