
Rahul Gandhi Participated Conference At Cambridge University Know What He Said
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से सांसद राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन में हैं। इस बीच उन्होंने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में 'आइडियाज फॉर इंडिया' सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने देश के हालातों पर बात की और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये भी बताया कि कांग्रेस का अगला प्लान क्या है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि भारत में लोकतंत्र वैश्विक सार्वजनिक भलाई है। हम अकेले ऐसे लोग हैं जिसने अद्वितीय पैमाने पर लोकतंत्र का प्रबंधन किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पहले जैसा भारत हासिल करना चाहती है. इसके लिए लड़ाई लड़ रही है।
राहुल ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें राहुल विपक्षी नेताओं, राजद के तेजस्वी यादव, मनोज झा, टीएमसी के महुआ मोइत्रा और सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी के साथ खड़े हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, केंद्र सरकार हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
राहुल ने ट्वीट कर बताया कि, लंदन में #IdeasForIndia सम्मेलन में व्यापक विषयों पर समृद्ध आदान-प्रदान हुआ। राहुल ने चीन को लेकर केंद्र सरकार को भी घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी ने चारों तरफ कैरोसिन छिड़क रखा है।
यह भी पढ़ें - पायलट और राहुल गांधी के बीच मेल-मुलाकात पर सीएम ने ली यह चुटकी
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार में रोजगार कम हुए हैं। बावजूद ध्रुवीकरण की वजह से सत्ता में बनी हुई है। भारत में हालात अच्छे नहीं हैं, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी है। उन्होंने कहा कि हम कह रहे हैं- हमारे पास एक ऐसा भारत है जहां अलग-अलग विचार रखे जा सकते हैं और हम बातचीत कर सकते हैं।
राहुल ने कहा, अब हर संस्थान पर सरकार का कब्जा हो गया है। हर संस्थान पर हमला किया जा रहा है। भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं को अमरीका की ओर से उठाए जाने के बारे में राहुल गांधी ने कहा- हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि भारत में ध्रुवीकरण है।कांग्रेस इससे लड़ रही है।
क्या है कांग्रेस का प्लान?
राहुल ने कहा कि कांग्रेस भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत उन संस्थानों पर हमले देख रहा है, जिन्होंने देश का निर्माण किया है, जिस पर अब डीप स्टेट का कब्जा है।
हालांकि राहुल ने माना कि कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उन्होंने पुराने भारत को हासिल करने के लिए कांग्रेस वैचारिक लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ तो भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए भारत लोगों से बनता है।
यह भी पढ़े - Rajiv Gandhi Death Anniversary: भावुक हुए राहुल गांधी, पिता को याद कर कही दिल की बात
Published on:
21 May 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
