पायलट और राहुल गांधी के बीच मेल-मुलाकात पर सीएम ने ली यह चुटकी
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार में रोजगार कम हुए हैं। बावजूद ध्रुवीकरण की वजह से सत्ता में बनी हुई है। भारत में हालात अच्छे नहीं हैं, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी है। उन्होंने कहा कि हम कह रहे हैं- हमारे पास एक ऐसा भारत है जहां अलग-अलग विचार रखे जा सकते हैं और हम बातचीत कर सकते हैं।राहुल ने कहा कि कांग्रेस भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत उन संस्थानों पर हमले देख रहा है, जिन्होंने देश का निर्माण किया है, जिस पर अब डीप स्टेट का कब्जा है।
हालांकि राहुल ने माना कि कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उन्होंने पुराने भारत को हासिल करने के लिए कांग्रेस वैचारिक लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ तो भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए भारत लोगों से बनता है।
यह भी पढ़े - Rajiv Gandhi Death Anniversary: भावुक हुए राहुल गांधी, पिता को याद कर कही दिल की बात