
Rahul Gandhi relishes Sweets at Tamilnadu: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार रात तमिलनाडु के सिंगनल्लूर में एक मिठाई की दुकान का दौरा किया।मिठाई की दुकान के मालिक बाबू उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब राहुल गांधी को अपनी दुकान में प्रवेश करते हुए देखा। राहुल गांधी उनकी दुकान पर किसी तयशुदा कार्यक्रम के तहत नहीं पहुंचे थे। कांग्रेस पार्टी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, राहुल गांधी ने प्रसिद्ध मिठाई मैसूर पाक खरीदी और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को उपहार में दिया।
'राहुल गांधी ने मिठाई की पूरी कीमत चुकाई'
मिठाई की दुकान के मालिक बाबू ने बताया, "राहुल गांधी जब आए तो हमें बहुत खुशी हुई। हम अचरज में पड़ गए। राहुल गांधी शायद एक बैठक के लिए कोयंबटूर आए थे। उन्हें गुलाब जामुन पसंद है। उन्होंने एक किलो गुलाब जामुन खरीदी। उन्होंने कई तरह की मिठाइयां सैंपल के तौर पर खरीदी। मुझे खुशी हुई कि वह आए। हमारे स्टाफ भी उन्हें देखकर बहुत खुश हुए। वह यहां 25-30 मिनट तक रुके रहे। हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह यहां रुकेंगे। हम सभी उनके आने और इतनी देर तक दुकान पर रूकने पर आश्चर्यचकित थे। हमने उससे भुगतान नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने बहुत जिद करके मिठाई की पूरी कीमत चुकाई।
तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। 2019 के आम चुनावों में, कांग्रेस-द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की 39 में से 38 सीटें जीतीं थीं जबकि अन्नाद्रमुक केवल एक ही सीट जीत पाई थी।
यह भी पढ़ें - मांसाहार पर मचा घमासान: तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- 'आप बताएं रोजगार, महंगााई और बिहार के लिए 10 वर्षों में क्या किया?
Updated on:
13 Apr 2024 01:49 pm
Published on:
13 Apr 2024 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
