28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2021 Wishes and Quotes : इन प्‍यार भरे मैसेज व कोट्स भेजकर दीजिए राखी की शुभकामनाएं

राखी के पार्वन पर्व पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बहन-भाइयों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर के माध्यम से खास बधाई संदेश भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Raksha Bandhan 2021 Wishes and Quotes

Raksha Bandhan 2021 Wishes and Quotes

Happy Raksha Bandhan 2021 Quotes : हर साल सावन मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन (राखी) आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस त्‍योहार के बहाने ही सभी भाई बहनों के ज़हन में अपने बचपन की वो खट्ठी-मीठी यादें ताजा हो जाती हैं। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को उपहार देता है और जीवन भर रक्षा करने का वचन भी देता है। राखी (Raksha Bandhan) के इस पार्वन पर्व पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बहन-भाइयों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर सकते हैं।

1.
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Happy Raksha Bandhan 2021

2.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

3.
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
Happy Raksha Bandhan 2021

4.
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
जो बंधा एक धागे में,
वो भाई-बहन का प्यार है!
Happy Raksha Bandhan 2021

5.
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

6.
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर अमेजन से खरीदें स्मार्टफोन, टीवी और एक्सेसरीज, मिलेगी भारी छूट

7. हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है, दोस्त
ये आपका कमाल नहीं राखी का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan Gifts 2021: राखी पर बहनों को दें स्पेशल गिफ्ट, ये रहे कुछ खास आइडिया

8.
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं