
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम श्रद्धालुु मंगलवार से ऑनलाइन पास बुकिंग करवाकर दर्शन के लिए जा सकेंगे। बुकिंग के दिन पास स्लॉट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। श्रद्धालुओं को आरती के समय से आधा घंटा पहले श्री राम जन्मभूमि स्थित कार्यालय में उपस्थित होना होगा। पास प्राप्त करने के लिए एक वैध सरकारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। राम लला की आरती पांच बार की जाती है। लेकिन भक्त प्रभु श्री राम की आरती के लिए तीन बार ही शामिल हो सकते हैं। रामलला के दर्शन के लिए आपको पहले ऑलाइन या फिर ऑफलाइन टिकट बुक करना होगा। इसके बाद ही आपको दर्शन करने को मिलेगा।
ऐसे करें पास बुकिंग
1- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट पर जाएं।
2- ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
3- आरती या दर्शन के लिए स्लॉट बुक करने के लिए 'माई प्रोफाइल' पर जाएं।
4- इच्छित तिथि और आरती का समय चुनें।
5- जरूरी जानकारियां दें।
6- प्रवेश से पहले मंदिर परिसर में काउंटर से अपना पास लें।
आरती का समय:
- जागरण/श्रृंगार आरती - सुबह 6:30 बजे
- भोग आरती - दोपहर 12 बजे
- संध्या आरती - शाम 7:30 बजे
दर्शन का समय: सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
सीधा प्रसारण
- लाइव स्क्रीनिंगः राम मंदिर के उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगी। मोदी ने लोगों से अपने घरों में 'श्री राम ज्योति' जलाने का आग्रह किया है।
- सीधा प्रसारणः पूरे समारोह का डीडी न्यूज पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय दर्शक इस समारोह को दूरदर्शन नेशनल के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
- भगवान राम की मूर्ति का अभिषेक समारोह दोपहर 12:20 बजे होने वाला है। इस कार्यक्रम में 1500-1600 प्रतिष्ठित मेहमानों सहित लगभग 8,000 आमंत्रित लोगों की भागीदारी होने वाली है।
Published on:
21 Jan 2024 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
