23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Ration List: इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Free Ration: राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों जरूरतमंदों सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाते हैं। यहां जानिए राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी और चेक करें अपना स्टेटस कि आप फ्री राशन के हकदार हैं या नहीं।

3 min read
Google source verification
Ration Card, Ration Card Free Ration Name List

पांच बार तिथि बढ़ी, 47,912 ने नहीं कराई है ई-केवायसी (photo - patrika )

Ration Card Name List: राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों जरूरतमंदों सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाते हैं। इसकी मदद से उन्हें मुफ्त राशन (Free Ration) मिल पाता है। जरुरतमंद और गरीब कि सहायता के लिए सरकार कोई न कोई नई स्कीम चलाती रहती है। उनमे से एक है मुफ्त राशन। दरअसल, कोविड काल से ही भारत सरकार गरीब लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है। इस योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से राशन दिया जाता है जो कि सरकारी राशन की दुकान पर मिलता है। पर क्या आप जानते हैं कि क्या आपको ये लाभ मिल सकता है या नहीं? क्योंकि इसकी योग्यता सूची है और जो लोग इसके लिए योग्य हैं केवल उन्हें ही ये लाभ मिलता है। तो आप यहां जान सकते हैं कि क्या आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य है या नहीं?

कौन हैं मुफ्त राशन के हकदार


मुफ्त राशन का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जो अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे यापन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से राशन कार्ड बनाए गए हैं और ये लोग अपने राशन कार्ड के जरिए मुफ्त राशन का लाभ ले सकते हैं। सरकार कि यह स्कीम कोविड काल में समय गरीबों कि मदद के लिए बनाई गयी थी।

किनको नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

  • अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं तो योजना आपके लिए नहीं है।
  • आप चार पहिया वाहन के धारक हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
  • आपके भी घर में अगर आपकी या परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी है तो यह योजना आपके लिए नहीं है।

कहां करें राशन से जुड़ी शिकायत

अगर आपके एरिया का राशन डीलर आपको राशन देने में परेशान कर रहा है, या उससे संबंधित कोई भी दिक्क्त हो तो आप अपने राज्य के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

राज्यों के टोल फ्री नंबर ( Ration Card Toll Free Number)

दिल्ली- 1800-110-841

राजस्थान- 1800-180-6127

MP- 181

उत्तर प्रदेश- 1800-180-0150

उत्तराखंड- 1800-180-2000, 1800-180-4188

पंजाब- 1800-3006-1313

चण्डीगढ़- 1800–180–2068

हरियाणा- 1800–180–2087

पश्चिम बंगाल- 1800-345-5505

सिक्किम- 1800-345-3236

त्रिपुरा- 1800-345-3665

महाराष्ट्र- 18-22-4950

आंध्रप्रदेश- 1800-425-2977

हिमाचल प्रदेश- 1800–180–8026

अरुणाचल प्रदेश- 03602244290

मणिपुर- 1800-345-3821

मेघालय- 1800-345-3670

मिजोरम- 1860-222-222-789

नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705

ओड़िशा- 1800-345-6724 / 6760

कर्नाटक- 1800-425-9339

असम- 1800-345-3611

दादर नगर हवेली – 1800-233-4004

कश्मीर- 1800–180–7011

बिहार-1800-3456-194

गोवा- 1800-233-0022

छत्तीसगढ़- 1800-233-3663

लक्षद्वीप- 1800-425-3186

गुजरात- 1800-233-5500

झारखंड-1800-345-6598

जम्मू- 1800-180-7106

तेलंगाना- 1800-4250-0333

केरल- 1800-425-1550

तमिलनाडु- 1800-425-5901

अंडमान-निकोबार- 1800-343-3197

पुडुचेरी - 1800-425-1082

ये भी पढ़ें: आपके पास आए ये मैसेज या कॉल तो हो जाएं सावधान, वरना चुटकियों में हो जाएगा अकाउंट खाली