11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI MPC Meeting: आरबीआई गवर्नर ने सुनाए एमपीसी बैठक में लिए गए फैसले, जानिए नई रेपो रेट

RBI MPC Meeting 2024: गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में देश की महंगाई को कंट्रोल करने समेत रिजर्व बैंक की रेपो रेट (Rapo Rate) तक कई अहम फैसले लिए गए।

2 min read
Google source verification

RBI MPC Meeting 2024: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 6 अगस्त से शुरू हुए MPC बैठक के फैसलों का ऐलान कर दिया है। इस बैठक में महंगाई को कंट्रोल करने के साथ मनी फ्लो को बढ़ाने के लिए रेपो रेट (Repo Rate) समेत कई फैसले लिए गए हैं। हालांकि कर्ज सस्ता होने और ईएमआई का बोझ कम होने का इंतजार कर रहे लोगों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। रिजर्व बैंक ने रिकॉर्ड 9 वीं बैठक में भी रेपो रेट को कम नहीं किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज गुरुवार को बताया कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने एक बार फिर से रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। RBI ने आखिरी बार पिछले साल फरवरी में रेपो रेट में बदलाव किया था। तब रेपो रेट को बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया गया था। यानी डेढ़ साल से ब्याज दरें वहीं पर स्थिर हैं।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया अपडेट

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक के लिए महंगाई अभी भी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। यही कारण है कि मौद्रिक नीति समिति ने एक बार फिर से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया। वहीं ब्याज दरों को कम करने के लिए रिजर्व बैंक अभी और इंतजार करने के पक्ष में है। आरबीआई की अगस्त MPC बैठक 6 अगस्त को शुरू हुई थी और आज संपन्न हुई। इसके बाद RBI गवर्नर ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

Budget पेश होने के बाद पहली बैठक

रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश होने के बाद पहली बैठक थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया था। 6 सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति ही नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट पर फैसला लेती है। MCP की लगातार 9वीं ऐसी बैठक रही, इसमें रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें: सस्ती हुईं दवाईयां, सरकार ने घटा दिए पेनकिलर-एंटीबायोटिक्स सहित इन जरूरी मेडिसिन के दाम