6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Delhi News: केजरीवाल ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि दिल्ली की झांकी क्यों बाहर रखा गया।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड 2025 में एक बार फिर दिल्ली की झांकी नजर नहीं आएगी। दिल्ली की झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड से बाहर रखने पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे राजधानी के सही प्रतिनिधित्व की उपेक्षा करने वाली राजनीति बताया। केजरीवाल ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि दिल्ली की झांकी क्यों बाहर रखा गया।

केंद्र सरकार को घेरा

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है और उसकी झांकी हर साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होनी चाहिए। केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि यह कैसी राजनीति है? दिल्ली के लोगों से उन्हें इतनी नफरत क्यों है? दिल्ली के लोग उन्हें वोट क्यों दें? केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई विजन नहीं है और वे केवल मुझे और आप पार्टी को गालियां देते हैं।

इनकी झांकियों का किया चयन

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का चयन किया गया है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली की ओर से प्रस्तावित झांकी चयन मापदंडों को पूरा नहीं कर पाई। 

दो योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया सुविधानजक होगी और घर-घर जाकर टीमें महिलाओं के योजना के लिए पंजीकरण कराने में सहायता करेगी। इसके अलावा संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। 

दिल्ली में अगले साल है विधानसभा चुनाव

बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) ऐसे में गणतंत्र दिवस की झांकी अस्वीकृत किए जाने को सत्ताधारी पार्टी AAP एक बार फिर से सियासी मुद्दा बना सकती है। दरअसल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब के साथ दिल्ली की झांकी को मंजूरी नहीं दी थी जिस पर खूब राजनीतिक विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें-Delhi Election 2025: ‘AAP के जीतने पर भी केजरीवाल नहीं बन सकते CM’, कांग्रेस नेता ने क्यों किया ये बड़ा दावा