24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजद का फार्मूला आया सामने, भाजपा विरोधी मत से नीतीश बनेंगे राष्ट्रपति!

यदि नीतीश कुमार राजद के साथ आ जाते हैं तो पार्टी उन्हें राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार है। वे विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में उतारे जाएंगे।

2 min read
Google source verification
राजद का फार्मूला आया सामने, भाजपा विरोधी मत से नीतीश बनेंगे राष्ट्रपति!

राजद का फार्मूला आया सामने, भाजपा विरोधी मत से नीतीश बनेंगे राष्ट्रपति!

माह-ए-रमजान के दौरान बिहार में जिस तरह से इफ्तार का सिलसिला चला उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई है। दावत-ए-इफ्तार ने सियासी समीकरणों को बदलने के लिए प्रेरणा का काम किया है। तो वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन को लेकर भी तरह-तरह की बाते सामने आ रही हैं। तो वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच इफ्तार पार्टी ने गठबंधन की संभावनाओं को हवा देने का काम किया है।

इसी बीच कुछ सवाल भी खड़े हुए जैसे, तेजस्वी व नीतीश कुमार के साथ आ जाने के बाद सीएम कौन होगा? क्या नीतीश तेजस्वी को सीएम का पद सौंपने को तैयार हो जाएंगे? तेजस्वी सीएम बनेंगे तो नीतीश कुमार का क्या होगा? उनकी क्या भूमिका होगी?

तो वहीं कुछ संभावनाएं भी बनती नजर आ रही हैं की अगर नीतीश कुमार राजद के साथ आ जाते हैं तो पार्टी उन्हें राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार है। वे विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में उतारे जाएंगे। इसके लिए नीतीश कुमार को बस एक काम करना होगा। बीजेपी व एनडीए का साथ छोड़कर राजद के साथ आ जाना होगा।

यह भी पढ़ें: बिहार: महिला कर्मचारी ने की सीएम से शिकायत, साहब कहते हैं टाइट जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ

तो वहीं राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा वर्तमान में मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट से विधायक डॉ. अनिल सहनी का कहना है की सीएम नीतीश यदि राजद नेता तेजस्वी यादव को अपनी गद्दी सौंप देते हैं तो न केवल राजद वरन पूरा महागठबंधन विपक्षी दलों को एकजुट करेगा। इसके बाद नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा की मुझे पूरा भरोसा है कि जो लोग भाजपा से असहमत हैं वो नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: लाउडस्पीकर विवाद के बीच भाईचारे का संदेश दें रहे पटना के मंदिर और मस्जिद, दोनों धर्मों के लोगों का ऐसे रखा जाता है ख्याल