scriptRSS और मोहन भागवत ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाई तिरंगे की तस्वीर, राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कांग्रेस ने की थी संघ की आलोचना | RSS and Mohan Bhagwat put the picture of the tricolor on social media accounts, Congress criticized the Sangh for the national flag | Patrika News

RSS और मोहन भागवत ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाई तिरंगे की तस्वीर, राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कांग्रेस ने की थी संघ की आलोचना

Published: Aug 13, 2022 09:54:02 am

भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’अभियान की शुरुआत करते हुए सभी से डीपी में तिरंगे वाली फोटो लगाने की अपील की, लेकिन उसके बाद भी RSS ने डीपी नहीं बदली। इसको लेकर कांग्रेस संघ की आलोचना कर रही थी, लेकिन अब RRS प्रमुख मोहन भागवत ने प्रोफाइल में तिरंगे की तस्वीर लगा ली है।

rss-and-mohan-bhagwat-put-the-picture-of-the-tricolor-on-social-media-accounts-congress-criticized-the-sangh-for-the-national-flag.jpg

RSS and Mohan Bhagwat put the picture of the tricolor on social media accounts, Congress criticized the Sangh for the national flag

भारत आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इसके लिए देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी के तहत हर घर तिरंगा मुहिम भी चलाई जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हर घर में तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया पेजों, अकाउंटों पर तिरंगे को डीपी बनाने की अपील की है, जिसके बाद मंत्री, नेता, सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री सहित अन्य लोग भी अपने-अपने घर तिरंगा फहरा रहे हैं और उसकी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी तिरंगे की तस्वीर वाली फोटो लगा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के अपील के बाद भी RSS व उनके नेताओं ने अपनी डीपी नहीं बदली थी। इसको लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने बड़ा मुद्दा बनाया और सीधे-सीधे RSS के राष्ट्रवाद पर सवाल किया। इसी विवाद के बीच अब RRS प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी डीपी बदते हुए तिरंगे को लगा लिया है। इसके साथ ही RSS ने भी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तिरंगे की तस्वीर को डीपी में लगा लिया है।
राजनीति जानकारों की मानें तो कहने को तो सिर्फ एक डीपी बदली गई है, लेकिन इसके बड़े राजनीतिक मायने हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से तिरंगे को डीपी में लगाने की अपील की थी तो RSS ने डीपी नहीं बदली, जिसके बाद विपक्ष ने संघ पर प्रधानमंत्री की बात न मानने पर आरोप लगाया था। इसके साथ ही यहां तक आरोप लगाया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को तिरंगा पसंद नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने RSS का नाम लिए देशद्रोही संगठन बचा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि इतिहास गवाह है, ‘हर घर तिरंगा’ मुहीम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया। आज़ादी की लड़ाई से ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे।

यह भी पढ़ें

हर घर तिरंगा मुहिम पर सियासत तेज, राहुल गांधी ने नाम लिए बिना RSS को बताया देशद्रोही संगठन

 

RRS प्रमुख मोहन भागवत व RSS ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तिरंगे तो डीपी बनाने के बाद RSS ने हर घर तिरंगा फहराने की भी अपील की है। RSS ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोंगो से अपील करते हुए लिखा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं। हर घर तिरंगा फहराएं। राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं। इसके साथ ही एक वीडियो में शेयर किया, जिसमें विभिन्न स्थानों पर RRS प्रमुख मोहन भागवत तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

जानिए कांग्रेस और आरएसएस के लिए आखिर क्या है तिरंगा

 
https://twitter.com/RSSorg/status/1558253277925425152?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो