27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम अडानी के समर्थन में उतरा RSS, मुखपत्र में लिखा- ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट वामपंथियों के एक जमात की साजिश’

RSS Came in Support of Gautam Adani: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे है। रिपोर्ट में उनपर कई वित्तिय गड़बड़ी के आरोप लगे है। जिसके बाद विपक्षी दल जेपीसी गठन की मांग कर रहा है। इस गतिरोध के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौतम अडानी के समर्थन में उतरा है।

2 min read
Google source verification
adani_and_rss.jpg

RSS Came in Support of Gautam Adani on Hindenburg Reserch Report

RSS Came in Support of Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने शेयर बाजार से लेकर पूरे देश की राजनीति में तहलका मचा रखा है। अडानी समूह के मसले ने संसद में विपक्षी दलों को भी एकजुट होने का मौका दे दिया है और तमाम विरोधी दल इस मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर संसद के अंदर लगातार हंगामा कर रहे हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने अडानी समूह के समर्थन में उतरते हुए यह आरोप लगाया है कि गौतम अडानी को टारगेट कर, सुनियोजित साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ऑर्गेनाइजर में ' डिकोडिंग द हिट जॉब बाई हिंडनबर्ग अगेंस्ट अडानी ग्रुप ' शीर्षक से छपे लेख में गौतम अडानी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी है।


2016-17 से ही अडानी को टारगेट किया गया

इस रिपोर्ट में आरएसएस की मुखपत्र कही जाने वाली पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने यहां तक आरोप लगाया गया है कि अडानी समूह पर हमले की शुरूआत 25 जनवरी 2023 को शुरू नहीं हुई है बल्कि इसे टारगेट करने की कहानी कई वर्ष पहले 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया में रची गई थी और इसके लिए एक एनजीओ ने वेबसाइट भी चलाया है। लेख में उस एनजीओ और वेबसाइट का नाम भी बताया गया है।


सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और उनकी पत्नी का भी नाम


ऑगेर्नाइजर ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को पूरी तरह से प्लानिंग के साथ बनाने के तथ्य को उजागर करते हुए लिखा गया है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद भारत की एक लॉबी ने अडानी के खिलाफ नेगेटिव नैरेटिव तैयार किया है। लेख में कई विदेशी एनजीओ के साथ ही भारतीय एनजीओ, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की पत्नी एवं कई अन्य पत्रकारों के साथ-साथ उद्योगपतियों का नाम भी लिखा गया है। ऑगेर्नाइजर के इस लेख में कई कड़ियों को जोड़ते हुए और फंडिंग पैटर्न का हवाला देते अडानी के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र रचने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें - अब अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर हुए गौतम अडानी, 24 घंटे में 10.7 अरब डॉलर गंवाए

वामपंथी लॉबी अडानी के पीछे पड़ी हैः आरएसएस

ऑर्गनाइजर ने लेख में लिखा कि एक वामपंथी लॉबी है जो अडानी के पीछे पड़ी हुई है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर लेख में कहा गया है कि अडानी के खिलाफ ये सुनियोजित साजिश है। संघ के मुखपत्र में लिखा गया है कि ये हमला बहुत कुछ वैसा ही है जैसा भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस ने बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ थाईलैंड पर किया था और उन्हें बर्बाद कर दिया था।

यह भी पढ़ें - 'पहले भी वापस हो चुके FPO, भारत की इकोनॉमी स्थिर', अडानी मुद्दे पर बोलीं वित्त मंत्री