24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: ‘सत्ता का नशा..’ बीजेपी ने ED की कस्टडी में बंद केजरीवाल पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल

BJP on Arvind Kejriwal's ED Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में है, बीजेपी का कहना है कि आप सरकार को "सत्ता का नशा" है।  

2 min read
Google source verification

image

Anish Shekhar

Mar 23, 2024

kejriwal_satta.jpg

BJP on Arvind Kejriwal's ED Custody: लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी दिल्ली की सियासत ज़बरदस्त गर्मा हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में है और बीजेपी ने घेराबंदी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के उन दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे और कहा कि आप सरकार को "सत्ता का नशा" है। पूनावाला ने आगे दिल्ली की जनता से पूछा कि क्या सरकार की कैबिनेट बैठकें जेल में होंगी?

"स्वराज' से लेकर 'शराब' तक, 'अन्ना हजारे' से लेकर 'लालू प्रसाद यादव' तक, आज जो हम देख रहे हैं वो असल में 'सत्ता का नशा' है। जब ये सत्ता का नशा आपके सिर पर चढ़ जाए तो देखिए कैसे होता है जिसमें ये आम आदमी पार्टी एक समय में पहले इस्तिफा और फिर जांच कहते थे। ये लालू जी और सोनिया जी के लिए कहते थे। आज जब कोर्ट इन्हें रिमांड पर भेज रहा है तो कहते हैं इस्तिफा नहीं (इस्तीफा नहीं) ), कोई 'जांच' नहीं और हम तिहाड़ से अपनी 'सरकार' चलाएंगे,'' बीजेपी नेता ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के लोग "पीड़ित कार्ड" खेलकर शराब घोटाले में अपनी पूछताछ बंद नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, "यह परिवर्तन को दर्शाता है कि अन्ना हजारे की आंखों में आंसू हैं और अरविंद केजरीवाल लालू प्रसाद यादव के साथ हैं।" इससे पहले, शनिवार को एएनआई से बात करते हुए भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीएम बने रहना चाहिए।

ED कस्टडी में ही मनेगी होली

मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सात दिनों के लिए यानी 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया।