Supreme court: सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में स्क्रीनिंग को बाधित करने वाली धमकियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में कर्नाटक सरकार को फटकार लगाई है। SC ने कहा कि यह आपका कर्तव्य है कि आप ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो इस तरह की धमकियां देते है।
कर्नाटक सरकार ने अब इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदेश सरकार ने कहा कि अगर फिल्म अभी रिलीज होती है तो सभी सिनेमाघरों में "पूर्ण सुरक्षा" प्रदान की जाएगी। साथ ही पुलिस ने अब कन्नड़ समर्थक समूहों को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने कन्नड़ भाषा के बारे में अभिनेता की टिप्पणी को लेकर फिल्म को रोकने की धमकी दी थी।
बता दें कि यह मामला तब सुर्खियों में आया जब कर्नाटक में कुछ कन्नड़ संगठनों ने कमल हासन के एक बयान को लेकर विरोध जताया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि “कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है।” इस बयान के बाद कर्नाटक में फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए धमकियां दी गईं, जिसमें सिनेमाघरों को जलाने तक की बात कही गई।
कोर्ट ने कहा कमल हासन को अपने बयान के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है। इस बीच, अभिनेता ने कहा कि वह राज्य के जवाब से संतुष्ट हैं और मामला बंद करना चाहते हैं।
वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने मामले को बंद करने के अनुरोध का विरोध किया और धमकी देने वालों के खिलाफ दिशा निर्देश और आपराधिक कार्यवाही की भी मांग की। याचिकाकर्ता ने पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
बता दें कि कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन कमल हासन की टिप्पणी के कारण विवाद हो गया। कमल हासन की टिप्पणी के बाद कन्नड़ समर्थक समूहों में रोष फैल गया। उन समूहों ने कमल हासन से माफी की मांग की थी, लेकिन कमल हासन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
Published on:
19 Jun 2025 03:52 pm