
schools will not open in Haryana
देशभर में महामारी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना के रोजाना आ रहे मामले नया रिकॉर्ड बना रहे है। पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोविड के नए केस तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए जा रहे है। कोरोना की तीसरी लहर में कई राज्यों की स्थिति काफी चिंताजनक है, वहीं कुछ जगह मामले कम आने पर स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। हरियाणा में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपाता नजर आ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे है। हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है।
हरियाणा में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि हम अलग-अलग दिनों में 33 फीसदी क्षमता पर स्कूल खोलने की योजना बना रहे थे, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस के मामले घटते हैं, हम स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Budget 2022 में किसानों को मिल सकती है बड़ी सौगात,पीएम किसान सम्मान की रकम में हो सकती है बढ़ोतरी
15 फरवरी तक कोविड के मामलों में आएगी कमी
सरकार से जुडें सूत्रों का कहना है कि देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी आएगी। कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम होने लगे हैं और स्थिर होने लगे हैं। देश में टीकाकरण ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय कर रहा है।
यह भी पढ़ें - सरोगेसी क्या है, कैसे होता है बच्चे का जन्म
Published on:
24 Jan 2022 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
