
Bomb threats: फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम की धमकी मिली है। तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी मिलने की खबर चिंताजनक है। इन धमकी भरे ईमेलों में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक का नाम जुड़ा हुआ है, जिसे हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास तीन निजी होटलों को ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं।
सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। होटल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस ने इन धमकियों के बाद सुरक्षा जांच और बम स्क्वॉड को सक्रिय कर दिया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
पिछले कुछ समय से बम धमकियों के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें हवाई अड्डों, स्कूलों, कॉलेजों, और अब होटलों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हैं, ताकि असलियत का पता लगाया जा सके और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Updated on:
25 Oct 2024 01:27 pm
Published on:
25 Oct 2024 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
