29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

224 यात्रियों को ले जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच हवा में लड़खड़ाई, 7 यात्री जख्मी

India Flight Turbulence: अधिकारियों ने कहा है कि एयर इंडिया के विमान में गंभीर गड़बड़ी के बाद उसमें सवार कुछ यात्री घायल हो गए। यह घटना कल की बताई गई जब एयर इंडिया की उड़ान, जो दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरी थी, बीच हवा में लड़खड़ाने लगी।

2 min read
Google source verification
india_flight99_1.jpg

Air India

India Flight Turbulence: दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच हवा में लड़खड़ाने लगी। इस वजह से विमान में सवार सात यात्रियों को मामूली चोटें आई है। बोइंग 787 (वीटी-एनवाई) एआई 302 को कल यानी मंगलवार को बीच हवा में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। दरअसल, उड़ान के दौरान हवा के बहाव में अचानक बदलाव होने से विमान के झटके खाने को टर्बुलेंस कहा जाता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी। केबिन क्रू ने यात्रियों के रूप में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स की सहायता से ऑनबोर्ड प्राथमिक चिकित्सा किट का उपयोग करते हुए प्राथमिक उपचार प्रदान किया।


एयरक्राफ्ट B787-800 फंसा टर्बुलेंस में

डीजीसीए ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घायल यात्रियों को सिडनी पहुंचने पर इलाज मुहैया कराया गया। राहत की बात यह है कि किसी के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं मिली। फ्लाइट की पहचान AI-302 और विमान की पहचान B787-800 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 224 यात्री सफर कर रहे थे।

बीच हवा में लड़खड़ाई फ्लाइट

एक प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया का विमान AI302 कल दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरा। इस दौरान मध्य हवा में तकनीकी गड़बड़ की वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हुई। विमान सिडनी में सुरक्षित रूप से उतरा और तीन यात्रियों ने आगमन पर चिकित्सा सहायता प्राप्त की, जिनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी।

यह भी पढ़ें- फ्लाइट्स में नहीं थम रही बदसलूकी, अब इंडिगो की एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़


फ्लाइट में बिच्छू ने महिला का काटा

आपको बता दें कि पिछले महीने नागपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला को बिच्छू ने काट लिया था। एयर इंडिया ने इसे एक बिच्छू से जुड़ी बेहद दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा था।


यह भी पढ़ें- IAF का C-17 ग्लोबमास्टर विमान लेह रनवे पर फंसा, सभी उड़ानें रद्द


Story Loader