
वोट वाइव सर्वे में शशि थरूर को बताया सबसे पसंदीदा सीएम (Photo-IANS)
Shashi Tharoor: केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है। सर्वे में बताया गया है कि केरल में सत्ता विरोधी लहर है। विधानसभा चुनाव 2026 में केरल में सत्ता बदलाव हो सकता है और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फोरम (UDF) सत्ता में आ सकती है। जबकि एनडीए तीसरे नंबर पर रह सकती है। दरअसल, यह बात केरल वोट वाइव सर्वे 2026 में सामने आई है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि सीएम पोस्ट के लिए यूडीएफ की तरफ से सबसे आगे शशि थरूर को बताया गया है।
सर्वे के मुताबिक कांग्रेस सांसद शशि थरूर यूडीएफ के सीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा हैं। शशि को 28.3 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया है। बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर हाल के दिनों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने थे और पीएम मोदी की तारीफ की थी। इस कारण से थरूर कांग्रेस के निशाने पर आ गए।
सर्वे के मुताबिक कांग्रेस सांसद शशि थरूर को 30 प्रतिशत पुरुष वोटर्स ने समर्थन किया है और 27 प्रतिशत महिलाओं ने मुख्यमंत्री के रूप में थरूर को अपनी पहली पसंद बताई है। इसके अलावा 55 वर्ष या उससे अधिक आयु के 34.2 प्रतिशत लोगों ने थरूर को सीएम पसंद बताया है। वहीं 18 से 24 साल के आयु के 20.3 प्रतिशत लोगों की थरूर सीएम के रूप में पसंद है।
सर्वे के मुताबिक 62 प्रतिशत मतदाता अपने वर्तमान विधायक को बदलना चाहते हैं, जबकि केवल 23 प्रतिशत मतदाता राज्य में यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं, जो सत्ता विरोधी भावना के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है।
सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में मौजूदा मुख्यमंत्री अब गठबंधन के चेहरे के रूप में लोकप्रिय पसंद नहीं हैं, और केवल 17.5 प्रतिशत लोगों ने पिनाराई विजयन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखा। इसके अलावा केरल की मंत्री केके शैलजा मतदाताओं के बीच शीर्ष पसंद बनकर उभरी हैं, जिन्हें 24.2 प्रतिशत लोगों ने एलडीएफ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है।
Published on:
10 Jul 2025 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
