राघव चड्ढा ने आगे कहा कि दोनों पार्टियों के असामाजिक तत्व इस हिंसा में शामिल थे. ये लोग हिंसा के जरिए पंजाब के माहौल को खराब करना चाहते थे. पंजाब की शांति व्यवस्था को खराब करने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस कानून व्यवस्था को फिर से स्थापित करने में जुटी है. इस हिंसा में शामिल कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पंजाब सरकार और पुलिस हिंसा के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. हिंसा को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड पर सख्त कार्रवाई होगी.
I want to clarify that this unfortunate violent clash in Patiala today was not between 2 groups but the workers of 2 political parties - on one side, there were people from Shiv Sena & Congress & on the other side, people from Shiromani Akali Dal: AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha pic.twitter.com/TjUzkoUltZ
— ANI (@ANI) April 29, 2022
इसी मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भंगवत मान ने कहा कि पटियाला की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीजीपी से बात की है. हमलोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पंजाब की शांति व्यवस्था और भाईचारा महत्वपूर्ण है. उल्लेखनीय हो कि शुक्रवार दोपहर पंजाब के पटियाल में निकाली गई जुलूस में हिंसक झड़प हुआ था. इसमें पुलिस के सामने एक-दूसरे पर पथराव भी हुआ था.
यह भी पढ़ेंः पटियाला में दो समुदाय में हिंसक झड़प, पुलिस पर पथराव, SHO सहित अन्य जवान चोटिल
मामले में कांग्रेस की नेता अलंका लांबा का कहना था कि पंजाब में हालात चिंताजनक है. हम लोग दोनों समुदाय से शांति की अपील करते है. अलका लांबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि आग से मत खेलिए. उन्होंने कहा कि हम शांति के लिए तिरंगा यात्रा करेंगे. वहीं पटियाला के डीएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. बिना परमिशन के जुलूस निकाला गया था.