14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या: समर्थकों का विरोध प्रदर्शन, FIR दर्ज, 6 लोग नामजद

पंजाब के मोगा जिले में हमलावरों ने निजी रंजिश के चलते शिवसेना के जिला अध्यक्ष मंगत राय मंगा की गोली मारकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Shiv Sena leader shot dead in Punjab

पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

Shiv Sena leader shot dead:पंजाब के मोगा जिले में तीन अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना के जिला अध्यक्ष मंगत राय मंगा की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला निजी रंजिश के कारण किया गया, जिसमें 11 वर्षीय एक बच्चा और एक सैलून मालिक घायल हो गए। घटना के बाद शिवसेना नेताओं और समर्थकों ने मोगा शहर में विरोध प्रदर्शन किया और बंद का आह्वान किया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

तीन बाइक सवारों ने किया हमला

मोगा पुलिस के अनुसार, यह हमला गुरुवार रात करीब 8 बजे हुआ, जब मंगा अपने घर से किराने का सामान खरीदने के लिए निकले थे। पुलिस अधीक्षक बाल कृष्ण सिंगला ने बताया, तीन हमलावर बाइक पर आए और मंगा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस दौरान, एक 12 वर्षीय बच्चा और एक सैलून मालिक भी गोलीबारी की चपेट में आ गए और घायल हो गए।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने मंगा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चे को पहले मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए लुधियाना स्थित दयानंद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों- सिकंदर सिंह, वीरेंद्र कुमार, साहिल कुमार, जग्गा सिंह, शंकर और अरुण सिंगला- को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत रंजिश का मामला है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- स्वर्ण मंदिर में व्यक्ति ने रॉड से किया हमला, 5 श्रद्धालु घायल एक की हालत गंभीर

परिवार ने की न्याय की मांग

मंगा की बेटी ने बताया कि उनके पिता किसी से रंजिश नहीं रखते थे और गुरुवार रात जब वह बाजार गए थे, तब उन्हें गोली मार दी गई। उन्होंने कहा, रात 11 बजे हमें खबर मिली कि मेरे पिता की हत्या कर दी गई है। हम न्याय चाहते हैं और इसके लिए हमें जो भी करना होगा, करेंगे।

स्थानीय प्रतिद्वंद्विता का नतीजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह कोई लक्षित हत्या या आतंकवाद से जुड़ा मामला नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा, यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला है। मृतक के परिवार द्वारा बताए गए छह संदिग्धों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग