अब्दुल बारी सिद्दीकी के पक्ष में बोले शिवानंद तिवारी, जानें क्या कहा
आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान के पक्ष में खड़े पटना में राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहाकि, देश का माहौल ऐसा है कि एक बड़ी अल्पसंख्यक आबादी के मन में ये भाव है कि, इस देश में हम सुरक्षित नहीं हैं और बेहतर होगा की हम बाहर चले जाएं... देश में शासन चलाने वाली पार्टी इस बात पर चिंतन नहीं कर रही। आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के देश में असुरक्षित माहौल को लेकर दिए गए बयान पर विवाद जारी है। एक कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहाकि, हमने अपने बेटा बेटी को कहा है कि नौकरी कर लो उधर ही। अगर सिटीजनशिप भी मिले तो ले लेना। अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुम लोग झेल नहीे पाओगे।