
Shraddha murder case
Shraddha murder case: देश के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आफताब को कल शाम को रोहिणी स्थित एफएसएल ले जाया गया। दिल्ली फॉरेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों के मुताबिक, टेस्ट के लिए प्री-मेड और साइंटिफिक सेशन शुरू हो गए हैं। आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया आज पूरी होने की संभावना है। सूत्रो के मुताबिक, पॉलीग्रीफ टेस्ट से पहले की प्रक्रिया पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में आफताब कई और राज उगलेगा। वहीं, बृहस्पतिवार को रोहिणी स्थित बाबा साहब अम्बेडकर अस्पताल की आइसीयू में नार्को टेस्ट होगा।
साकेत कोर्ट से आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मिल गई है। उसके परिजनों ने भी टेस्ट की अनुमति दे दी है। इधर इस केस की जांच के सिलेसिले में पुलिस ने आरोपी आफताब के तीन दोस्तों से पूछताछ भी की है। जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है। दिल्ली पुलिस ने अब तक 17 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पालघर के फ्लैट से आफताब ने 37 बक्सों में दिल्ली भेजा था सामान, 20 हजार किया था भुगतान
1 एफएसएल (FSL) के अधिकारियों ने कहा कि आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए प्री-मेड सेशन और साइंटिफिक सेशन हो गए हैं
2 दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैब में आफताब के टेस्ट की तैयारी पूरी हो गई है। एफएसएल के एडिशनल डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा कि टेस्ट पूरा होने में एक हफ्ते का समय लगेगा।
3 कोर्ट ने आरोपी आफताब की 4 दिन की और रिमांड बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा अभी आफताब से पूछताछ चल रही है। उसकी निशानदेही पर कुछ और बॉडी पार्ट्स और हथियार बरामद करने जुटे हुए है।
4 महरौली और छतरपुर के जंगलों से अबतक 18 हड्डियां मिली है। बताया जा रहा है कि इसमें एक जबड़ा भी है। फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद पता चलेगा कि टुकड़े श्रद्धा के शव के है।
5 20 नवंबर को आफताब निशानदेही पर पुलिस ने श्रद्धा का जबड़ा मिला। मौका-ए-वारदात पर CFSL की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।
6 पुलिस को आफताब के घर से नक्शा मिला। आफताब ने जहां-जहां श्रद्धा के शव के टुकड़े ठिकाने लगाए उन जगहों के बारे में नक्शे पर जिक्र किया है।
7 आफताब की 22 नवंबर को एक वीडियो सामने आयी जिसमें आरोपी आफताब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ऑफिस के अंदर खड़ा किसी अधिकारी से बात कर रहा है।
यह भी पढ़ें- साकेत कोर्ट में आफताब पूनावाला ने कबूला जुर्म कहा, गुस्से में कर दी श्रद्धा की हत्या, पुलिस हिरासत चार दिन और बढ़ी
8 दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले की वसई अपराध शाखा में आरोपी आफताब के 3 दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं। अब तक 17 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
9 आफताब को 22 नवंबर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया जहां उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने गुस्से में श्रद्धा की हत्या की है। उसने अंग्रेजी में ही सारे सवाले के जवाब दिए। वो पुलिस की पूछताछ में भी अंग्रेजी में ही सवालों के जवाब देता है।
10 आरोपी ने बताया कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है। उसने कहा कि पुलिस सब बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे। अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं।
Published on:
23 Nov 2022 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
