Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bengaluru में ‘शर्मा’ बनकर रह रहा था पाकिस्तान का सिद्दकी परिवार, ऐसे खुली पोल

Crime News: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेगलुरु के बाहरी इलाके में एक पाकिस्तानी नागरिक और उसके परिवार के तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेगलुरु के बाहरी इलाके में एक पाकिस्तानी नागरिक और उसके परिवार के तीनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, ये लोग भारत में पिछले 10 साल से अवैध तरीके से फर्जी नाम और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे थे।

2014 में दिल्ली आया था परिवार

गौरतलब है कि यह परिवार दिल्ली में साल 2014 में आया था। इसके बाद ये लोग बेंगलुरु में रहने लग गए। बताया जा रहा है कि 6 साल से बेंगलुरु में यह परिवार रह रहा था। हालांकि इससे पहले यह परिवार बांग्लादेश के ढाका में रहता था। पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक और उसके परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की परचान राशिद अली सिद्दकी, उसकी पत्नी आयशा और उसके पिता हनीफ मोहम्मद व माता रूबीना के रूप में हुई है। बता दें कि ये लोग बेंगलुरु के पास राजापुरा में शंकर शर्मा, आशा रानी, राम बाबू शर्मा और रानी शर्मा के नाम से रह रहा था। 

बांग्लादेश में की थी शादी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी नागरिक ने बांग्लादेशी लड़की से ढाका में शादी की थी। पुलिस को खुफिया जानकारी मिलने पर पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार एक परिवार के चार लोोगं को फर्जी दस्तावेजों की मदद से अवैध रूप से रहने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- 2024 में कहर बनकर टूटा मानसून, देशभर में लील ली 1,492 जानें