30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिरासत में 10-15 थप्पड़ मारे…भूखा रखा गया, खाली कागजों पर कराए हस्ताक्षर: रान्या राव ने DRI अधिकारियों पर लगाए आरोप

Smuggling Case: सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने डीआरआई अधिकारियों पर हिरासत में प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification
Ranya Rao Gold Smuggling Case

सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव

Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्हें 10-15 बार थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया और जबरन खाली कागज़ों पर हस्ताक्षर कराने की कोशिश की गई।

हिरासत में प्रताड़ना का आरोप

रान्या ने जेल अधीक्षक के माध्यम से डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। अभिनेत्री का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने लिखा, मुझे विमान के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया और बिना स्पष्टीकरण का मौका दिए हिरासत में लिया गया।

रान्या का आरोप है कि हिरासत में पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने उन्हें कई थप्पड़ मारे और बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। हालांकि, उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

सोने की तस्करी का मामला

डीआरआई अधिकारियों ने 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभिनेत्री को गिरफ्तार किया था। उन पर 14.8 किलोग्राम सोना (करीब 12 करोड़ रुपये की कीमत का) दुबई से तस्करी कर लाने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद, उनकी सूजी हुई आंखों और चोट के निशानों वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिससे हिरासत में दुर्व्यवहार की अटकलें लगाई जाने लगीं।

जमानत याचिका खारिज

रान्या ने आर्थिक अपराध की विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। पेशी के दौरान जब अदालत ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़ा है, तो वह रो पड़ीं और अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में रान्या राव ने खोले कई राज, बताया कैसे छिपाया था गोल्ड

डीआरआई ने आरोपों को बताया निराधार

हालांकि, डीआरआई अधिकारियों ने अभिनेत्री के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि पूरी कार्रवाई कानूनी रूप से की गई है और हिरासत में किसी भी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दी गई। फिलहाल, रान्या राव न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।