scriptसंविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ नहीं हटाए जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका | Socialist and Secular will not be removed from the Preamble of the Constitution, Supreme Court rejects petition | Patrika News
राष्ट्रीय

संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ नहीं हटाए जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने संविधान दिवस से पहले सोमवार को अहम फैसला सुनाते हुए संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दीं।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 08:06 am

Shaitan Prajapat

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने संविधान दिवस से पहले सोमवार को अहम फैसला सुनाते हुए संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दीं। संविधान में 1976 में 42वें संशोधन के बाद इन दोनों शब्दों को प्रस्तावना में शामिल किया गया था। सीजेआइ संजीव खन्ना और जस्टिस पी.वी. संजय कुमार की पीठ ने फैसले में कहा कि संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार है। हालांकि किसी संशोधन से संविधान की मूल भावना में बदलाव नहीं होना चाहिए।

संविधान से धर्मनिरपेक्ष-समाजवाद शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाएं खारिज

पीठ ने कहा कि प्रस्तावना 26 नवंबर, 1949 जैसी करने के लिए ही इन शब्दों को नहीं हटाया जा सकता। यह सही है कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान देश के लोगों को सौंप दिया गया था, लेकिन इसे स्वीकार करने की तारीख आर्टिकल 368 के तहत संसद को दिए गए अधिकार को खत्म नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें

Bank Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


याचिकाओं में तर्क

पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता बलराम सिंह और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय की याचिकाओं में तर्क किया गया था कि 42वें संशोधन से मूल दृष्टिकोण को खत्म कर दिया गया। संविधान जिस तारीख को अपनाया गया, उस समय जो प्रस्तावना थी, उसे संशोधन से बदल दिया गया। अश्विनी उपाध्याय का कहना था कि उन्हें समाजवादी और धर्म निरपेक्ष शब्द से ऐतराज नहीं है। जिस तरीके से इन्हें शामिल किया गया, उस पर ऐतराज है।

Hindi News / National News / संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ नहीं हटाए जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो