
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों 11 दिन के दुबई और स्पेन के दौरे पर है। इस दौरान मंगलवार देर रात दुबई एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। हालांकि, इस बातचीत के दौरान रानिल विक्रमसिंघे ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेतृत्व को लेकर उनसे सवाल कर लिया। इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी मुस्कुराती दिखीं । हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया।
दुबई एयरपोर्ट पर मिले दोनों नेता
11 दिन के दुबई और स्पेन के दौरे पर गई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात दुबई पहुंची। इस दौरान उनकी मुलाकात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से हुई। इस दौरान दोनों नेताओं में बातचीत हुई। तभी श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेतृत्व को लेकर उनसे सवाल कर लिया। उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष के संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेंगी?
यह जनता पर निर्भर करता है
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के इस सवाल पर पहले तो ममता मुस्कुराई फिर उन्होंने कहा कि कि यह जनता पर निर्भर करता है। क्या पता विपक्ष सत्ता में भी रहे। बता दें ममता ने इस दौरान उन्हें कोलकाता में नवंबर में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2023 में आने के लिए भी आमंत्रित किया।
ममता बनर्जी ने दी जानकारी
ममता ने यह भी कहा कि इस संक्षिप्त मुलाकात में श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने उन्हें श्रीलंका आने का निमंत्रण दिया। ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और मुझे कुछ चर्चा में शामिल होने के लिए बुलाया। मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया।
दुबई और स्पेन के दौरे पर हैं ममता
बता दें ममता बनर्जी इन दिनों दुबई और स्पेन की 11 दिन की यात्रा पर हैं। वह मंगलवार (12 सितंबर) की शाम को दुबई पहुंचीं और स्पेन के लिए अपनी उड़ान भरने के लिए वहां के हवाई अड्डे पर थीं। मुख्यमंत्री मैड्रिड में तीन दिवसीय बिजनेस समिट में भाग लेंगी। मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें श्रीलंका आने का निमंत्रण दिया। श्रीलंका के राष्ट्रपति के दौरान हुई मुलाकात को ममता ने गहरे निहितार्थों के साथ सुखद बातचीत बताया ।
ये भी पढ़ें: Delhi: जस्टिन ट्रूडो को भारत सरकार ने ऑफर किया था PM मोदी का VIP प्लेन, लेकिन…
Published on:
13 Sept 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
