Published: Sep 13, 2023 05:28:46 pm
Prashant Tiwari
Sri Lankan President meet Mamata: 11 दिन के दुबई और स्पेन के दौरे पर गई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात दुबई पहुंची। इस दौरान उनकी मुलाकात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से हुई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों 11 दिन के दुबई और स्पेन के दौरे पर है। इस दौरान मंगलवार देर रात दुबई एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। हालांकि, इस बातचीत के दौरान रानिल विक्रमसिंघे ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेतृत्व को लेकर उनसे सवाल कर लिया। इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी मुस्कुराती दिखीं । हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया।
दुबई एयरपोर्ट पर मिले दोनों नेता
11 दिन के दुबई और स्पेन के दौरे पर गई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात दुबई पहुंची। इस दौरान उनकी मुलाकात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से हुई। इस दौरान दोनों नेताओं में बातचीत हुई। तभी श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेतृत्व को लेकर उनसे सवाल कर लिया। उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष के संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेंगी?