10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़: VIP मूवमेंट के लिए ड्यूटी पर गए एयर फोर्स अफसर ने बताई आंखोंदेखी

सेना की ओर से लोगों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होने से बचने के लिए कहा गया लेकिन इसके बावजूद भीड़ बेकाबू रही।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Feb 16, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब हजारों श्रद्धालु महाकुंभ मेला 2025 में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। एक प्रत्यक्षदर्शी, एयर फोर्स के सार्जेंट मेजर अजीत ने बताया कि घोषणाओं और लोगों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होने से बचने की अपील के बावजूद भीड़ बेकाबू रही।

अजीत ने कहा, "रेलवे स्टेशन पर हमारा एक त्रि-सेवा कार्यालय है। जब मैं अपनी ड्यूटी के बाद लौट रहा था, तो मैं नहीं जा सका क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी… मैंने लोगों को समझाने की कोशिश की और लोगों से बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा होने से बचने की अपील करते हुए घोषणाएं भी कीं। प्रशासन किसी दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था… मैंने अपने एक दोस्त की मदद से घायल लोगों की भी मदद की"।

बता दें कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने घटना को लेकर कहा कि, “जब यह घटना घटी, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हादसे के बाद कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन स्थगित, PM मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी