13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहां से गढ़ते हो ऐसी खूबसूरत कहानियां…सबूत लाओ, Supreme Court ने रोहिंग्या से जुड़ी किस कहानी पर कहा, विश्वास नहीं हो पा रहा

Supreme Court on Rohingyas: सुप्रीम कोर्ट ने रोहिंग्या घुसपैठियों से जुड़ी याचिका में इस दावे पर कि उन्हें लाइफ जैकेट पहना कर समुद्र में फेंका जा रहा है, कहा कि हर बार आपके पास एक नई कहानी होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Supreme Court On rohingyas

रोहिंग्या घुसपैठियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की। Photo: ANI

Supreme Court on Rohingya deportation: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रोहिंग्या घुसपैठियों (Deportation Of Rohingyas) के इस दावे पर विश्वास करने से इनकार कर दिया कि उन्हें लाइफ जैकेट पहना कर समुद्र में फेंका जा रहा है। दो रोहिंग्या की याचिका पर जस्टिस एनके सिंह के साथ सुनवाई कर रहे जस्टिस सूर्यकांत ने कहा हर बार आपके पास एक नई कहानी होती है। अब यह खूबसूरती से गढ़ी गई कहानी कहां से आ रही है? …वीडियो और फोटो कौन क्लिक कर रहा था? वह वापस कैसे आया? रिकॉर्ड में क्या सामग्री है? देश इतने कठिन समय से गुजर रहा है, आप ये काल्पनिक याचिकाएं लेकर आते हैं।

याचिकाकर्ता के वकील ने दी ये दलील

Supreme Court questions plea on Rohingya deportation: सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि बिना विश्वसनीय सबूत के वे कोई दखल नहीं करेंगे। याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट कोलिन गोंजाल्वेज ने कहा कि शरणार्थियों को अंडमान ले जाकर समुद्र में छोड़ने के फोन कॉल आए हैं और सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया पर विश्वसनीय रिपोर्टें हैं। उन्होंने इस मामले में जांच का निर्देश देने की मांग की। कोर्ट ने कहा कि रेकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है इसलिए दखल नहीं दे सकते।

सोशल मीडिया की सामग्री से याचिका नहीं

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह मुद्दा किसी अन्य देश में उठा होगा, हमें नहीं पता कि उनके पास क्या सामग्री थी। अगर सबूत है तो हम मानवाधिकार मुद्दों पर भी आदेश दे सकते हैं लेकिन हर दिन आप सोशल मीडिया से सामग्री एकत्र नहीं कर सकते और याचिका दायर नहीं कर सकते। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (16 मई, 2025) को उन याचिकाकर्ताओं की आलोचना की, जिन्होंने दावा किया था कि महिलाओं और बच्चों सहित 43 रोहिंग्या शरणार्थियों को म्यांमार वापस भेजने के लिए अंडमान सागर में छोड़ दिया गया था।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग