7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamil Nadu Temple: दानपात्र में गिरा iPhone, पुजारियों का लौटाने से किया इनकार

Tamil Nadu Temple: तमिलनाडु के थिरुपुरुर में श्री कंडास्वामी मंदिर में एक शख्स का iPhone गलती से दानपात्र में गिर गया। लेकिन इससे भी बड़ा हैरान करने वाला मामला तब सामने आया जब मंदिर प्रशासन उसे उसका आईफोन लौटाने से इनकार कर दिया।

2 min read
Google source verification

Tamil Nadu Temple: तमिलनाडु के तिरुपोरूर स्थित अरुलमिगु कंदास्वामी मंदिर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मंदिर के हुंडियाल (दानपात्र) में गलती से एक श्रद्धालु का आईफोन गिर गया। वह अपने फोन को वापस पाने के चक्कर में लगा रहा है, मिन्नतें करता रहा लेकिन मंदिर के पुजारी और अधिकारियों ने यह कहकर लौटाने से इनकार कर दिया कि दानपात्र में जाने के बाद यह मंदिर की संपत्ति बन गया। तमिलनाडु हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग ने विनम्रतापूर्वक अनुरोध को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह अब मंदिर की संपत्ति बन गया है।

मंदिर की संपत्ति बना फोन

गलती का अहसास होने के तुरंत बाद श्रद्धालु दिनेश ने श्री कंदस्वामी मंदिर, तिरुपुरुर के अधिकारियों से संपर्क कर अनुरोध किया कि दान करते समय उसका आईफोन दान पात्र में गिर गया, उसे वापस कर दिया जाए। शुक्रवार को दानपात्र खोलने के बाद मंदिर प्रशासन ने दिनेश को बताया, आईफोन हुंडियाल में पाया गया है, लेकिन वह इससे सिर्फ डेटा ले सकते हैं। मामला शनिवार को मंत्री पीके शेखर बाबू के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि जो भी चढ़ावा पेटी में डाला जाता है, वह भगवान के खाते में जाता है। नियम भक्तों को चढ़ावा वापस करने की अनुमति नहीं देते हैं।

सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने कहा “हम यह तय नहीं कर सकते कि फोन दान के रूप में चढ़ाया गया था या गलती से गिरा। हमारी परंपराओं के अनुसार हुंडी में डाले गए सामान को वापस नहीं किया जाता।" इसके बाद दिनेश ने नया सिम कार्ड खरीदा और फोन लौटाने का फैसला मंदिर प्रबंधन के लिए छोड़ दिया। ऐसे में ये मामला अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग बना हुआ है।

ये भी पढ़े: Bomb Threat: दिल्ली में चार बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें लिस्ट में कौन से स्कूल शामिल