PMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले - सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक
नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 06:10:33 pm
PMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, ये सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।


PMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले - सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक
एक बेहद हैरानगी भरा मामला पकड़ा में आया। यह सुरक्षा एजेंसियों की चूक कहा जाए या फिर उस व्यक्ति की जादूगरी जिसने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा को धता बता कर खूब मौज उठाई। खुद को PMO का अफसर बता Z+ सिक्योरिटी में कश्मीर में मौज काटने वाला किरेन पटेल जेल भेजा दिया गया। बताया जा रहा है किरेन पटेल की यह जम्मू-कश्मीर की तीसरी 'वीवीआईपी' यात्रा थी। पर जब किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया तो उसके खेल का पर्दाफाश हो गया। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसिंयों को गौर करना चाहिए कि कैसे गुजरात का एक व्यक्ति PMO का स्पेशल सेक्रेटरी बन जम्मू-कश्मीर में 4 महीने रहता है, सेना के अंतिम पोस्ट तक जाता है और सारी जरूरी जानकारी लेता है। ये सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।