15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गोली चली या चलवाई! कोई जंगलराज नहीं कहेगा, पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं: तेजस्वी

पटना में तेजस्वी यादव के आवास के पास गोलीबारी हुई। इस मामले को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। कहा कि खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो?

Tejashwi yadav
Tejashwi yadav

बिहार की राजधानी पटना (Patna) के पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना हुई है। बिहार सरकार में मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर के पास राहुल नाम के युवक पर फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में राहुल बाल-बाल बच गया। गोलीबारी के मामले में सियासत गरमा गई है। तेजस्वी ने इस पर नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेरा है।

यह भी पढ़ें: सिर और भौंहें मुंडवाई, पेशाब पिलाया और…दोस्ती का ग्रुप बदलने पर युवकों ने पार की सारी हदें

मेरे आवास के बाहर हुई गोलीबारी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चली या चलवाई गई है। एनडीए के राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है। अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है, वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं। खबरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बिहार आ रहे हैं, इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।

यह भी पढ़ें: ईरान ने किया इजरायल के अस्पताल पर हमला, इजरायल ने कहा- अब खामनेई को खत्म करेंगे

6-7 जून की दरमियानी रात को बाल-बाल बचे थे नेता प्रतिपक्ष

हाजीपुर में 6-7 जून की दरमियानी रात तेजस्वी यादव का काफिला हादसे का शिकार हुआ था। तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। NH 22 पर चाय पीने के लिए रुके थे। तेजस्वी यादव, पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव व कुछ अन्य नेताओं के साथ गाड़ी से उतरे ही थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उनके काफिले से जा टकराया। इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए। घटना में पुलिस के कई जवान घायल हुए थे। तब तेजस्वी ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया था।

जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी

घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि अपराधी राहुल कुमार की हत्या की नीयत से आए थे। जब उनका निशाना चूका तो वह फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में युवक घायल नहीं हुआ है। घटनास्थल से खोखा की बरामदगी हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है।