5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल-बाल बचे Tejashwi Yadav, काफिले में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, तीन पुलिसकर्मी घायल

राजद नेता तेजस्वी यादव दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए। यह बताया जा रहा है कि उनके काफिले में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया और वह महज पांच फीट की दूरी पर थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Tejashwi Yadav Convoy accident

राजद नेता तेजस्वी यादव दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए। (फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

Tejashwi Yadav: बिहार के मधेपुरा (Madhepura) में देर रात तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का काफिला हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए हैं। घटना में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं। तेजस्वी ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है।

चाय पीने के लिए गाड़ी से उतरे थे तेजस्वी

तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। NH 22 पर चाय पीने के लिए रुके थे। तेजस्वी यादव, पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव व कुछ अन्य नेताओं के साथ गाड़ी से उतरे ही थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उनके काफिले से जा टकराया। इस हादसे में सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें लेकर तेजस्वी यादव हाजीपुर अस्पताल (Hajipur Hospital) पहुंचे।

महज 5 फीट की दूरी पर हुआ हादसा

तेजस्वी ने कहा कि मेधुपरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे। चाय पीने के लिए रूके थे। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ठीक मेरे सामने काफिले की 2-3 गाड़ियों को टक्कर मारा। कई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल घायल हो गए। मुझसे ठीक 5 फीट की दूरी पर हादसा हुआ। अगर ट्रक हल्का सा और अनियंत्रित होता तो हम लोगों पर चढ़ जाता। उन्होंने बताया कि प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।