
File image
Idli-Sambhar: बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने गुरुवार को गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी के लिए इडली-सांभर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि समुद्र तट पर इडली-सांभर की बिक्री के कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने यह भी किया कि विदेशी पर्यटकों के कम आने के लिए अकेले सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
बीजेपी विधायक ने कलंगुट में कहा कि यदि गोवा में विदेशी पर्यटक कम आते हैं तो इसके लिए अकेले सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि सभी हितधारक समान रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि गोवा के लोगों ने समुद्र तट पर अपनी झोपड़ियों को अन्य स्थानों के व्यापारियों को किराए पर दे दिया है।
बीजेपी विधायक ने कहा गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी के कारण शोर-शराबा मचा हुआ है। तटीय क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है, चाहे वह उत्तर के हो या फिर दक्षिण के। माइकल लोबो ने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा कि गोवा में पिछले दो साल से विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इसका कारण है कि बेंगलुरू के कुछ लोग झोंपड़ियों में वड़ा पाव बेच रहे हैं तो कुछ लोग इडली-सांभर बेच रहे हैं।
बीजेपी विधायक ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रदेश में सरकार को पर्यटन से संबंधित मुद्दों को भी सुलझाना चाहिए, जिसमें कैब एग्रीगेटर्स और स्थानीय पर्यटक टैक्सी ऑपरेटरों के बीच मतभेद भी शामिल हैं।
विधायक ने बताया कि रूसी और यूक्रेनी पर्यटकों ने गोवा आना बंद कर दिया, इसका मुख्य कारण युद्ध है। उन्होंने कहा पूर्व सोवियत संघ के देशों के पर्यटकों ने गोवा आना बंद कर दिया है।
Published on:
27 Feb 2025 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
